Latest MSP for Kharif Crops: धान समेत 14 खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी, चेक करें अब क्या है सरकारी भाव

Latest MSP for Kharif Crops: केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान समेत कई खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की है. यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने लिया है. धान की एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल वर्ष 2022-23 के लिए 2040 रुपये प्रति कुंतल है. सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि आज की कैबिनेट बैठक में 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई.

 

लागत पर 85 फीसदी तक मुनाफे का दावा

एमएसपी में प्रति कुंतल 92 रुपये से लेकर 523 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के दावे के मुताबिक जो एमएसपी तय की गई है, उससे किसानों को लागत पर लागत पर 50 से 85 फीसदी तक मुनाफा हासिल होगा. सरकार ने लागत के आकलन में लेबर चार्ज, बैल या मशीन चार्ज, पट्टे के किराए, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई चार्ज, मशीनरी व फार्म बिल्डिंग के डेप्रिशिएशन, वर्किंग कैपिटल पर ब्याज, तेल या बिजली पर खर्च, अन्य खर्च और फैमिली लेबर को शामिल किया है. नीचे सभी फसलों की एमएसपी, लागत और लागत के मुनाफे के बारे में जानकारी दी जा रही है

फसल MSP 2014-15 MSP 2021-22 (रुपये) MSP 2022-23 (रुपये) उत्‍पादन लागत 2022-23 (रुपये) MSP में बढ़ोतरी (रुपये) उत्पादन लागत पर मुनाफा (%)
धान (सामान्‍य) 1360 1940 2040 1360 100 50
धान (ग्रेड ए) 1400 1960 2060 100
ज्‍वार (हाईब्रीड) 1530 2738 2970 1977 232 50
ज्‍वार (मालदंडी) 1550 2758 2990 232
बाजरा 1250 2250 2350 1268 100 85
रागी 1550 3377 3578 2385 201 50
मक्‍का 1310 1870 1962 1308 92 50
तूर (अरहर) 4350 6300 6600 4131 300 60
मूंग 4600 7275 7755 5167 480 50
उड़द 4350 6300 6600 4155 300 59
मूंगफली 4000 5550 5850 3873 300 51
सूरजमुखी बीज 3750 6015 6400 4113 385 56
सोयाबीन (पीला) 2560 3950 4300 2805 350 53
तिल 4600 7307 7830 5220 523 50
रामतिल 3600 6930 7287 4858 357 50
कपास (मध्‍यम रेशा) 3750 5726 6080 4053 354 50
कपास (लंबा रेशा) 4050 6025 6380 355

रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

2021-22 के तीसरे एडवांस एस्टीमेट के अनुसार देश में खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड 31.45 करोड़ टन होने का अनुमान है जो कि 2020-21 के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 37.7 लाख टन अधिक है. 2021-22 के दौरान उत्पादन पिछले पांच वर्षों (2016-17 से 2020-21) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2.38 करोड़ टन अधिक है.