T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ अंग्रेज टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी।
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारत के 15 साल बाद भी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। जहां भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी इस हार के बाद तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। इस मैदान की दर्शक क्षमता तकरीबन 1 लाख लोगों की है।
इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो मैच टूर्नामेंट में खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यहां तकरीबन 92 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सुपर 12 के आखिरी मैच में भी 82 हजार से ज्यादा संख्या में दर्शक मौजूद थे। इन दोनों मैचों की गिनती देखने के बाद उम्मीद थी कि अगर फाइनल में टीम इंडिया जाती और कहीं सामने पाकिस्तान ही होता तो दर्शकों की मौजूदगी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते थे। लेकिन अब सेमीफाइनल में भारत की हार से जहां ब्रॉडकास्टर्स को तो नुकसान होगा ही वहीं आईसीसी को भी घाटा झेलना पड़ेगा।
टिकट की कीमतों में भारी गिरावट
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के फाइनल में नहीं खेलने के कारण खिताबी जंग के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले फाइनल मैच के लिए अडल्ट्स के लिए टिकट की कीमत तकरीबन 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सौ रुपए) थी। वहीं टीम इंडिया के बाहर होने के बाद अब यह कीमत घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपए) तक हो गई है। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत भी घटकर 60 डॉलर तक आ गई है।
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच जीतकर रविवार को मेलबर्न में फाइनल में जाती तो भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती। ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा देखने को मिलता लेकिन अब इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल के लिए यह उम्मीद थोड़ी कम लग रही है। आईसीसी को भारत के फाइनल मैच नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होता तो एडवर्टाइजमेंट कंपनियां, आईसीसी के पार्टनर्स, ब्रॉडकास्टर्स की बंपर कमाई होती, लेकिन अब ऐसा नहीं देखने को मिले शायद। भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और सभी को उम्मीद थी कि इस बार 15 साल का इंतजार खत्म होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका और भारत सेमीफाइनल से ही बाहर हो गया।