वास्तव न्यूज़ चैनल , देवरी संवाददाता (Published by):-"कमलेश खरे" गायत्री कॉलोनी देवरी
आजाद पार्टी के प्रत्याशी ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव को समर्थन
देवरी। देवरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने समर्थन देकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है।
केसली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह के समक्ष पत्रकार वार्ता के दौरान यह ऐलान किया। कि आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी कामता प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वह कांग्रेस के साथ है | कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव से प्रभावित होकर चुनाव में उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को दे रहे हैं और कांग्रेस को जीतने के लिए वह पूरी ताकत झोंक देंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आजाद पार्टी के प्रत्याशी कामता प्रसाद ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी और लोकप्रिय विधायक हर्ष यादव के लिए समर्थन देकर उनके हाथ के निशान को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि मैं आजाद पार्टी के प्रत्याशी कामता प्रसाद सूर्यवंशी का पूरे सम्मान से स्वागत करता हूँ और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ |